जिंदगी एक सफर है ,
और तुम्हें रूकना नहीं
लाखों है , मुश्किलें इसमें।
पर तुम्हें झुकना नहीं
सुख है , दुख है ,
है इसमें प्रतिस्पर्धा।
पर रूको मत आगे बढ़ते चलो ,
क्योकि जिंदगी एक सफर है ,
और तुम्हें रूकना नहीं
अच्छे – अच्छे यहाँ बिखर जाते है ,
लेकिन जो जीवन को समझ गये ,
वह निखर जाते है —
खुदा भी साहसी का साथ देते हैं,
तो साहसी बनो , क्योंकि
जिंदगी एक सफर है ,
और तुम्हें रूकना नहीं —
उपयुक्त पंक्तियां ईशित कुमार द्वारा लिखी गई हैं।