जाने अनजाने हम मिले के शो मे होगी राघव की माँ की घर मे एंट्री।

पूजा पपनेजा।

जाने अनजाने हम मिले की कहानी को देखने मे दर्शको को बहुत मज़ा आने वाला है क्योकि अब सीरियल की कहानी एक नया मोड़ ले रही है। अब अगर हम आपसे कल के एपिसोड की बात करे तो इस शो मे अभी बहुत ज्यादा ड्रामा चल रहा है क्योकि अभी राघव की बुआ इस शो मे नई -नई चालें चल रही है, जिससे रीत को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

वैसे अभी राघव की माँ भी हॉस्पिटल मे एडमिट है और उन्हें लास्ट स्टेज कैंसर है लेकिन रीत को इस बात का आभास नहीं है कि वह जिसका इलाज करवा रही है वह कोई और नहीं है वह राघव की माँ है जिनसे वह बहुत नफ़रत करता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि राघव को इस बात की जानकारी नहीं है कि उसकी माँ हॉस्पिटल मे एडमिट है।

लेकिन फिर उससे कहानी मे एक नया मोड़ तब आता है जब अस्पताल से रीत को कॉल किया जाता है तो वह फ़ोन गलती से राघव की बुआ उठा लेती है। उसके बाद फिर वह यह बात राघव को बताती है जिसके बाद राघव रीत से गुस्सा हो जाता है। उसके बाद आप आने वाले एपिसोड मे देखेंगे कि राघव अपनी माँ को मिलने हॉस्पिटल जाएगा और जिसके बाद रीत को यह पता चल जाएगा क़ि राघव ही उनका बेटा है इसके बाद राघव अपनी माँ को घर लेकर आ जाएगा ।

इसी वजह से राघव की बुआ राघव व रीत से गुस्सा हो जाएगी वैसे भी इस शो मे राघव की बुआ को इस बात का डर है कि राघव की माँ के घर मे आ जाने से उनका शासन खत्म हो जाएगा। इसलिए व रीत की हर चाल को फेल कर रही है लेकिन इस कहानी मे अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राघव की माँ की घर मे एंट्री होने से इस शो मे क्या तहलका मचता है।