झारखंड के सिल्ली और पलामू में प्रशासनिक अधिकारियों और वन कर्मियों पर किए गए हमले को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
इस संबंध में एक सोशल मीडिया पोस्ट में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि खनन माफियाओं के आगे हेमंत सरकार नतमस्तक है। प्रशासनिक निष्क्रियता और ढुलमूल रवैये के कारण राजस्व नुकसान के साथ-साथ कानून व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।
बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री से स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की है।
गौरतलब है कि बीते शनिवार देर रात को वन विभाग की टीम पलामू जिले के बसडीहा जंगल में अवैध खनन किये पत्त्थरों को सीज करने के लिये पहुंची तब स्थानीय ग्रामीणों ने उन पर लाठी डंडों और पत्थरों से उनपर हमला कर दिया। इस हमले में पांच वनकर्मी घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है।