पूजा पपनेजा।
जाने अनजाने हम मिले के एपिसोड में दर्शकों को बहुत मजा आने वाला है क्योंकि शो की कहानी अब बहुत दिलचस्प हो रही है। वैसे भी अभी शो में बहुत जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं।
अगर आपसे अभी के एपिसोड की बात करें तो शो की कहानी में ध्रुव उन्नति का रिश्ता सही नहीं चल रहा है। क्योंकि ध्रुव को यह पता लग गया है कि उन्नति ने उससे शादी करने के लिए एक साजिश रची थी जिसमें उसने अपनी सहेली पूजा को मारने की कोशिश भी की थी ।
लेकिन उन्नति अपने मनसूबों पर कामयाब नहीं हो पाई थी। जिसके बाद ध्रुव उन्नति को घर से बाहर निकाल देता है और उसके बाद उन्नति एक नई चाल चलती है, जिसमें वह प्रेगनेंट होने का नाटक करती हैं।
फिर शो में रीत व राघव उन्नति और ध्रुव को एक करने की कोशिश करते हैं तभी शो में राघव की बुआ नई चाल चलती है, जिसमें वह पूरी कोशिश करती है कि उन्नति कभी अपने घर ना जा सकें ।
क्योंकि राघव की बुआ को यह डर है कि अगर उन्नति अपने घर चली गई तो रीत अपने घर वापस आ जाएगी ।
वैसे भी राघव की बुआ को यह लगता है कि रीत के आने से राघव उनके हाथ से निकल जाएगा और उसके बाद राघव की सारी संपति उनके हाथ से चली जाएगी। इसलिए वह पूरी कोशिश कर रही है कि रीत इस घर पर ना आ सके।
खैर शो के एपिसोड में यह देखना अब दिलचस्प होगा कि कैसे रीत व राघव उन्नति और ध्रुव को एक कर पाते है। इस बार आप अगले एपिसोड में यह देखेंगे कि बुआ एक ऐसी नई चाल चलेगी जिससे शो की कहानी पूरी तरह से बदल जाएगी।