चिन्मय दत्ता, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर।
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जमशेदपुर के डिमना बस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभुकों के बीच उनके घर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर डिमना बस्ती एवं आसपास के क्षेत्रों के लगभग 20 से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के घर पर रंगोली बनाई गई। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले श्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने 3 लाभुकों, तपन कुंभकार ,सुमित्रा देवी शिव शंकर कुंभकार को पुरस्कृत किया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभुकों द्वारा अपने घर के प्रांगण में रंगोली बहुत ही आकर्षक एवं सुंदर बनाई गई थी, जिसे देखकर कार्यपालक पदाधिकारी ने लाभुकों की पेंटिंग की सराहना की और बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवास में रंगोली बनाकर प्रदर्शन करना यह दर्शाता है कि वे अपने घर को कितनी सजा संवार कर रखते हैं।