मधुबनी,16 जनवरी 2022(एजेंसी)।बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष एवं संविधान विशेषज्ञ पं.राधानंदन झा को उनकी पुण्यतिथि पर आज याद किया गया एवं भावभीनी श्रधांजलि दी गयी।
पं. झा के पैतृक गांव लखनौर में अवस्थित प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने उन्हें श्रधांजलि दी। वह बिहार की राजनीति में लगातार पांच दशकों तक विभिन्न पदों पर रहे।
वह मिथिला के धरोहरों में शुमार किये जाते हैं।