जाने अनजाने हम मिले शो मे उन्नति और ध्रुव का टूटेगा रिश्ता।

पूजा पपनेजा।

जाने अनजाने हम मिले की कहानी अब बहुत दिलचस्प मोड़ पर चल रही है। और वही दर्शको को भी शो मे बहुत मज़ा आने वाला है क्योकि शो मे अभी बुआ जी की हर चाल कामयाब हो रही है।

जिसके कारण राघव रीत के बीच का रिश्ता ख़राब हो रहा है और वही राघव का बड़ा भाई भी जेल से बाहर आ गया है। इस शो मे उसका बड़ा भाई अपनी पत्नी के साथ नई नई चाले खेल रहा है इसके साथ ही वही राघव के सामने भी सारी सच्चाई आ गई है। जिस वजह से अब राघव को रीत के ऊपर विश्वास होने लगा है।

उन दोनों का रिश्ता धीरे धीरे प्यार मे तब्दील हो रहा है। लेकिन शो मे अब एक नया ट्विस्ट आ गया है जिसमे उन्नति की दोस्त पूजा को होश आ गया है। जिसके बाद वह उन्नति की सारी सच्चाई रिकॉर्ड करके रीत को भेजती है।

लेकिन रीत की जगह घर का कोई और व्यक्ति उन्नति का वीडियो रीत के भाई के पास भेजता है। जिसके बाद रीत का भाई उन्नति से रिश्ता तोड़ देता है। उसके बाद शो मे रीत के घरवाले भी उन्नति को बहुत बुरा बोलते है जिसमे वह उससे कहते है कि तुम इतना गिरोगी यह हमने सोचा भी नहीं था। जिसके बाद रीत भी परेशान होने लगती है।

तभी उन्नति रीत से कहती है कि क्या तुम यह बात दबा नहीं सकती थी जिसे सुनकर रीत चुपचाप रहती है और उन्नति से कुछ नहीं कहती। लेकिन इस शो मे सबसे बढ़िया बात तो यह है कि रीत ने कुछ भी नहीं किया है बल्कि यह सब तो बुआ जी की चाल है।

लेकिन इस शो की कहानी मे आप आगे देखेंगे कि रीत का भाई रीत को खींचकर अपने घर ले जाने वाला होता है, तभी वह राघव से कहता है कि तुम्हारी बहन ने मुझसे झूठ का रिश्ता बनाया है। इसलिए मै तुम्हारी बहन से रिश्ता तोड़ता हूँ और आज से तुम्हारा मेरी बहन रीत से भी कोई रिश्ता नहीं है। जिसके बाद राघव उदास हो जाता है।

खैर लेकिन शो मे अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या राघव रीत का रिश्ता टूट जाएगा। या फिर इन दोनों को अपने प्यार का एहसास हो जाएगा?