आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम, चेहरे की खुशी और लंबो की मुस्कान हो तुम ,
धड़कता है दिल सिर्फ बस तुम्हारे लिए , फिर कैसे ना यह कहूं कि मेरी जान हो तुम।
यूँ तो लाखों लोग है मेरे साथ फिर भी मैं अकेला हूँ।
कई ना कई खुद को मै तुझमें ढूंढता हूँ।
यूँही ना तुझे ईश्वर ने बनाया होगा।
ईश्वर को तेरा ख्याल ज़रूर आया होगा।
इसलिए तुझे कुछ खास बनाया होगा।