पूजा पपनेजा।
जाने – अनजाने हम मिले की कहानी मे दर्शको को जितना मज़ा आ रहा है उतना ही ये कहानी दर्शको को अपनी और खींच रही है क्योकि इस शो मे नए नए उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे है ।
खैर अब आगे की कहानी के बारे मे हम आपसे बात करते है। जाने – अनजाने की कहानी मे आपने अभी तक देखा है कि रीत राघव की नज़दीकिया बढ़ रही है उनकी प्यार भरी नोंक -झोंक भी दर्शको को काफी ज़्यादा पसंद आ रही है इसके साथ ही राघव की बुआ भी शो मे कई सारी चाल चलती है जिससे राघव रीत को एक दूसरे से दूर कर सकें ?
वही राघव की बहन अवनी एक चाल चलती है जिसमे वो बुआ का हार चुराकर अपने घर भाग जाती है फिर उसके बाद जब रीत अपने घर जाती है तब उससे पता चलता है कि अवनी ने वो हार चुराया है ।
फिर शो मे अवनी रीत के आगे जानबूझ नाटक करती है कि रीत उससे बचा ले वही इस शो मे सबसे बड़ी दिलचस्प बात ये आ जाती है कि रीत भी अवनी की बातो मे आ जाती है उसके बाद रीत अपने ससुराल मे जाती है तो वो हार को जानबूझ कर अपने कमरे मे रख देती है जिससे बुआ जी उसके सभी घर वालो को ये लगता है कि रीत ने हार चुराया है फिर क्या शो की कहानी और दिलचस्प हो जाती है।
राघव की बुआ रीत को घर से बाहर निकाल देती है उसके बाद राघव को भड़काना शुरू कर देती है इस शो मे सबसे दिलचस्प बात ये है कि राघव जानता है कि रीत ने हार नहीं चुराया है फिर क्या ? वो रीत को ढूंढने निकल जाता है उसके बाद रीत को जबदरस्ती घर उठा कर लाता है।
जब राघव की बुआ ये सब देखती है तो वह हैरान हो जाती है कि अब राघव रीत की नज़दीकिया बढ़ रही है इन दोनों को दूर करना अब आसान नहीं है खैर अब कहानी मे ये देखना दिलचस्प होगा कि राघव की बुआ अब कौन सी नई चाल चलती है ? जिससे शो को दर्शक देखना और पसंद करेंगे।