पूजा पपनेजा।
जमाई नंबर 1 की कहानी दर्शको को जितना अपनी और खींच रही है उतना ही इसमें आने वाले ट्विस्ट से सीरियल को देखने मे दर्शको को बहुत मज़ा आ रहा है क्योकि जमाई नंबर 1 की कहानी दिन – प्रतिदिन दिलचस्प हो रही है खैर कहानी की बात करे तो शो की कहानी ही जमाई पर बनी है।
अब आगे आपको शो की कहानी के बारे मे बताते है अभी तक आपने देखा है कि नील और रिद्धि की शादी मे बहुत ड्रामा चल रहा है वही आपको नील और रिद्धि की माँ की नोंक – झोक भी देखने को मिल रही है। क्योकि रिद्धि की माँ नहीं चाहती कि नील और रिद्धि की शादी हो इसलिए वह हर चाल चल रही है कि जिससे नील रिद्धि की शादी रूक जाए इसलिए रिद्धि की माँ एक चाल चलती है जिसमे वह नील को किडनैप करवाने का सोचती है।
लेकिन तभी शो मे एक नया मोड़ आता है जिसमे नील की जगह रिद्धि किडनैप हो जाती है उसके बाद नील रिद्धि को ढूढने के लिए जाता है तभी उस जगह पर उससे राघव और रीत मिलते है और रिद्धि को बचाने के लिए नील की मदद करते है।
जिसके बाद नील वहाँ रिद्धि को बचाने के लिए गुंडों से लड़ता है फिर रिद्धि को बचा लेता है तभी रिद्धि के घर मे वहां बैठे पंडित जी कहते है कि शादी का मुहूर्त निकल गया है जिस वजह से रिद्धि की माँ ये बात सुनकर बहुत खुश हो जाती है तभी उनके मन मे ये बात आती है कि अब तो शादी का मुहूर्त निकल गया है तो अब नील रिद्धि की शादी नहीं हो पाएगी जिससे सुनकर नील के घरवाले और रिद्धि की नानी सुनकर हैरान हो जाते है।
लेकिन अब शो मे ये देखना दिलचस्प होगा कि नील रिद्धि से शादी कर पाएगा कि नहीं ? या रिद्धि की माँ अपने मनसूबो मे कामयाब हो जाएगी ?
ऐसे ही मनोरजक खबरे देखने के लिए हमसे बने रहिये।