सूचना भवन चाईबासा में वेस्ट मेटेरियल से तैयार की गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

सुकांति साहू, चाईबासा।

हम अपने घरों में पुरानी हो चुकी चीजों को अक्सर कबाड़ में रख देते हैं, और उसकी जगह नए सामान को घर लेकर आते हैं। अगर यही पुरानी और बेकार हो रहे सामान आपके सामने आकर्षक रूप में पेश किये जाएं तो लोगों के लिये कौतूहल का विषय बन जाता है।

इन दिनों सूचना भवन चाईबासा में जिन कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जा रहा है, उसे देखने के लिये लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। यहां पुराने समाहरणालय परिसर स्थित जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के प्रथम कच्छ पर अभिभाजित बिहार के समय के अनुपयोगी ध्वनि उपकरण, मशीन उपकरण से संबंधित विभिन्न कलाकृतियां को तैयार कर उसकी प्रदर्शनी लगाई गयी है। 24 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक चलने वाली इस प्रदर्शनी मे आम लोग सुबह 11 बजे से लेकर 6 बजे तक शामिल हो सकते हैं।

प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गये सभी सामग्री का निर्माण जनसंपर्क विभाग के आज़ादी के पूर्व से भी अनुपयोगी रेडियो, चोंगा, एमप्लीफायर, मिक्सर मशीन, बैटरी चार्जर, VCR, रॉड, चैन, चम्मच, माइक स्टैंड, टाईपराइटर, स्पीकर, UPS, स्टेबलाइजर, प्रोजेक्टर, स्पीकर बॉक्स, चोंगा हैंगर, टेप रिकॉर्डर सहित अन्य सामग्रियों से सुंदर-सुंदर कलाकृतियों का निर्माण किया गया है। जिसका अवलोकन आम नागरिकों के द्वारा किया जा सकता है।

स्कूल के बच्चों के साथ इस प्रदर्शनी को देखने आये अध्यापक ने कहा कि वेस्ट मेटेरियल से कैसे काम का वास्तु बनाया जा सकता है। हम यहाँ पर सीख सकते है, उन्होंने बताया कि बच्चे भी यहाँ बहुत कुछ सीखकर और प्रेरित होकर वेस्ट मेटेरियल को प्रयोग में लाकर कुछ- कुछ कलाकृतियों का भी निर्माण कर सकते हैं।