जाने अनजाने हम मिले शो मे राघव रीत की बढ़ेगी नज़दीकिया।

पूजा पपनेजा।

जाने – अनजाने हम मिले की कहानी एक धारावाहिक कहानी है जो दर्शको का ध्यान अपनी और खींच रही है आपने अभी तक शो के एपिसोड मे देखा कि रीत राघव ग्राउंड पर फुटबॉल खेल रहे होते है। तभी वहां पर एक बच्चा राघव की बहन के कहने पर फुटबॉल ग्राउंड मे तेल गिरा देता है जिससे रीत फुटबॉल खेलते समय गिर जाती है। उसके पैर मे मोच आ जाती है जिसके बाद राघव की बुआ उसकी बहन उसका मज़ाक बनाने लगते है उसके बाद जानबूझ अपनेपन का नाटक करने लगते है।

इस शो मे सबसे खास बात ये होती है जब रीत को चोट लगती है तो राघव रीत को परेशान नहीं देख पाता उससे गोद मे उठाकर हॉस्पिटल ले जाने लगता है तभी वहां मौजूद उसकी बहन बुआ जी ये सब देखकर समझने लगते है कि राघव रीत के रिश्ते मे अब नफ़रत खत्म होने लगी है इसके साथ ही रीत राघव के रिश्ते मे नज़दीकिया आने लगी है खैर शो मे अब आप आगे देखेंगे कि राघव कैसे रीत की चोट मे उसका ध्यान रखता है ?

इसके साथ ही आप शो मे एक दिलचस्प मोड़ देखेंगे कि बुआ आने वाले समय मे किस तरह से नई चाल चलके राघव रीत का रिश्ता ख़राब करती है?

इसी तरह जाने – अनजाने हम मिले की कहानी देखने के लिए हमसे जुड़े रहिये।