नई दिल्ली: 27 जनवरी 2025।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने आज कई बड़ी घोषणाएं कीं। नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी प्रमुख घाटों के प्रधानों सहित बड़ी संख्या में धोबी समाज के युवा, बुजुर्ग, भाई-बहन और माताएं शामिल हुईं। कार्यक्रम में NDMC के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रवेश वर्मा ने कहा, “धोबी समाज हमारी संस्कृति और सेवा का अभिन्न हिस्सा है। अब समय आ गया है कि उनकी समस्याओं का समाधान कर उन्हें उनका अधिकार दिया जाए। मैं धोबी समाज के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।”
प्रमुख घोषणाएं:
1. धोबी समाज कल्याण बोर्ड का गठन होगा, जिसमें समाज का एक प्रतिनिधि सदस्य होगा।
2. मकानों का मालिकाना हक दिया जाएगा और एक और मंज़िल बनाने की अनुमति दी जाएगी।
3. खुले स्थानों पर लिंटर डाला जाएगा और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए सुविधा दी जाएगी।
4. हेल्थ लाइसेंस बनाने और बिजली पर घरेलू दर लागू करने की प्रक्रिया तेज होगी।
5. कपड़ों की सफाई की दरें सरकार द्वारा तय की जाएंगी, जिससे ग्राहकों और धोबी समाज दोनों को लाभ होगा। यह कदम समाज के लिए स्थिर आय सुनिश्चित करेगा और अनावश्यक प्रतिस्पर्धा से बचाएगा।
6. पुराने बिजली बिल पर भी घरेलू दर लागू होगी।
7. सभी घाटों का मालिकाना हक धोबी समाज को सौंपा जाएगा।
8. हर सदस्य का ₹15 लाख का बीमा और हर परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी।
9. NDMC स्कूलों में बच्चों के लिए कोटा सुनिश्चित होगा और NDMC में समाज का एक प्रतिनिधि होगा।
10. कॉलोनियों में बिजली, नाली, सीवरेज जैसी बुनियादी सुविधाएं दी जाएंगी।
11. विधायक विकास निधि का 50% हिस्सा धोबी समाज के विकास के लिए खर्च किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रवेश वर्मा ने कहा -“हम सिर्फ वादे नहीं करते, बल्कि उन्हें पूरा करने का संकल्प भी लेते हैं। धोबी समाज के जीवन को बेहतर बनाना मेरी प्राथमिकता है और मैं इसके लिए हर संभव कदम उठाऊंगा।”