उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में आज मतदान हो रहा है, जिसमें देहरादून सहित राज्य के विभिन्न जिलों में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया। मतदान के लिए राज्य में कुल 1 हजार 515 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें कुल बूथों की संख्या 3 हजार 394 है।
निकायों में मतदाताओं की कुल संख्या 30 लाख 29 हजार है। वोट देने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। आम और ख़ास सभी आज एक कतार में खड़े होकर मतदान का कर्तव्य निभा रहे हैं।
हरिद्वार में 14 नगर निकाय के लिए आज सुबह मतदान धीमी गति से शुरू हुआ, लेकिन बाद में इसमें तेजी आने लगी। जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की है। उधर, नगर पालिका पौड़ी में चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
सभी आयु वर्ग के मतदाता सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। पौड़ी के सी.ओ अनुज कुमार ने बताया कि मतदान के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं।
बागेश्वर जिले में एक नगर पालिका और दो नगर पंचायतों में निकाय चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। मतदान को लेकर युवा मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।