चाबी,

 

क्या ?
क्यों ?
कब ?
कैसे ?
परस्थिति जन्य,
लिपटा हुआ,
कूटनीति से,
सफलता की चाबी ।
आ गई हाथ मे …….
निर्लिप्त भाव,
कब, कैसे , क्या , क्यों , पर,
निर्विचार ,
सत्य आचार ।
स्वच्छ, व्यवहार।
चाबी फिसल गई।
सफलता निकल गई।

उपयुक्त  पंक्तियां स्व. विनोदा नन्द झा की लिखित पुस्तक इन्द्रधनुष से ली गई है।