सुकांति साहू।
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में झींकपानी के अंचल अधिकारी कार्यालय के सामने एसीसी कंपनी से लीज प्रभावित आदिवासी जमीन मालिकों ने धरना प्रदर्शन किया। यह धरना प्रदर्शन जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा के नेतृत्व में किया गया। जॉन मिरन मुंडा ने महामहिम राष्ट्रपति और महामहिम राज्यपाल झारखंड सरकार को अंचल अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
जॉन मिरन मुंडा ने पत्र के माध्यम से कहा एसीसी कंपनी प्रबंधन और राज्य सरकार दोनो ही जमीन मालिकों के हित में काम नहीं कर रही है। आज भी जमीन मालिक रोजी रोटी के लिये भटक रहे हैं लकड़ी दातुन पत्ता बेचना इनका मजबूरी बना हुआ है।
जिला परिषद सदस्य ने कहा कि वर्ष 2013-14 को विशेष विधानसभा समिति ने जमीन मालिकों को चिह्नित किया था लेकिन आज तक उस समिति के रिपोर्ट का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हेमन्त सोरेन की जेएमएम पार्टी की सरकार खुद को आदिवासी सरकार कहती है लेकिन आदिवासियों को आजतक एसीसी कंपनी में जमीन मालिकों को उनका हक नहीं दिला सकी। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार अगर जमीन मालिकों को उनका हक नहीं देती है तो बड़े आंदोलन की तैयारी की जायेगी।