प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी केन्द्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी

नई दिल्ली, 16 जनवरी

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है।

सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन्द्रीय सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। इससे पहले 7वें वेतन आयोग का गठन 2016 में किया गया था और इसकी अवधि 2026 को खत्म हो रही है। आठवें वेतन आयोग के चेयरमैन और दो सदस्यों की नियुक्ति जल्द होगी।