जमाई नंबर 1’ शो मे आएगा एक रोमांचक ट्विस्ट ,

पूजा पपनेजा ।

जमाई नंबर 1 की कहानी दर्शको को बहुत पसंद आ रही है । इसलिए दर्शक सोमवार से शुक्रवार इस शो को देखते है । अब बात करते है कहानी की तो  अभी तक आपने इस शो मे देखा है, कि रिद्धि की नानी को हार्ड अटैक आ जाता है।,

वही नील उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाता है ,उसके बाद नील की माँ रिद्धि की माँ को चपेट मारती है, उससे ये अहसास दिलाती है ,कि कैसे उसने उसके बेटे को चपेट मारी ।

जब रिद्धि की नानी को होश आता है, तो वो रिद्धि का नाम पुकारती है । उसके बाद नील रिद्धि के ऑफिस मे जाता है । तभी रिद्धि सबके सामने उसको बहुत अपमानित करती है । नील उससे समझाने की कोशिश करता है। उससे उसकी नानी के हार्ड अटैक की पूरी जानकारी देता है, तब रिद्धि परेशान होने लगती है । नील के साथ हॉस्पिटल जाती है तभी रिद्धि को अहसास होता है , कि उसने क्या कर दिया ? वह नील के आगे रोने लगती है,

तभी उसकी नानी नील और रिद्धि को एक करने की सोचती है। उसके बाद आप शो मे देखेंगे कि, रिद्धि की माँ नील की माँ से बदलना लेने के लिए उसके पूरे घर को जला देती है,  जिस वजह से नील का पूरा परिवार परेशान हो जाता है ,अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या नील अपने घर को जलने से बचा पायेगा , या ये नया ट्विस्ट नील और रिद्धि को एक दूसरे के करीब खींच कर लाएगा ।