पिछले साल 2024 में एप्पल ने भारत से 1 लाख करोड़ रूपये का iPhone निर्यात किया

नई दिल्ली, 13 जनवरी।

एप्पल ने 2024 में भारत से 1 लाख करोड़ रूपये के iPhone का निर्यात किया। कंपनी को केन्द्र सरकार की पीएलआई योजना का फायदा मिला, जिससे कंपनी 2023 के 9 बिलियन डॉलर के निर्यात के आंकड़े से आगे बढ़कर 2024 के एप्पल के बाहरी शिपमेंट ने 12.8 बिलियन के रिकॉर्ड आंकड़े को छू लिया।

उद्योग के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार यह वार्षिक आधार पर 42 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है। इस बीच 15 से 20 प्रतिशत का लोकल वैल्यू एडिशन हुआ और घरेलू उत्पादन में 46 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई।

यदि मौजूदा गति जारी रहती है, तो एप्पल को अगले कुछ वर्षों में वार्षिक उत्पादन में 30 बिलियन डॉलर का लक्ष्य हासिल हो सकता है। इससे वैश्विक iPhone उत्पादन इकोसिस्टम में भारत की हिस्सेदारी मौजूदा 14% से बढ़कर 26% से ज्यादा हो जाएगी।

गौरतलब है कि पीएलआई योजना स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये घरेलू उद्योगों को प्रोत्साहित करती है, वहीं विदेशी कंपनियों को भारत में अपना यूनिट स्थापित करने के लिये आमंत्रित करती हैं।