पूजा पपनेजा।
जाने अनजाने मिले की कहानी दर्शको को अपनी और आकर्षित कर रही है क्योकि इसमें सबसे ज्यादा दर्शको को रीत व राघव की नोक झोक पसंद आ रही है।
रात को टीवी के सामने बैठकर दर्शक इस शो को देखते है वही अब हम भी आपको इसकी आगे की कहानी बताने वाले है कि इस शो मे अब दिलचस्प मोड़ क्या आने वाला है।
अभी तक आपने इस शो मे देखा कि राघव की बुआ चाहती है कि राघव रीत कभी एक ना हो वही व राघव की बहन के रिश्ते मे भी कड़वाहट पैदा कर रही है।
राघव की बुआ राघव की बहन को भी रीत के ख़िलाफ़ भड़काती है वे अपने प्रयासो मे सफल नहीं हो पाती रीत उनके सभी प्रयासो मे पानी फेर देती है वही जैसे ही राघव व रीत का रिश्ता ठीक होने लगता है ।तभी उसी समय राघव की बुआ एक बड़ी चाल चलती है जब उन्नति का पति नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाता है ।
तभी वहां की कपनी का मालिक उसके पति पर चोरी का नाम लगा देता है जिस वजह से वह उन्नति को मिलने नहीं जा पाता इस वजह से उन्नति अपने पति से नाराज़ हो जाती है इस मुश्किल को देखते हुए राघव आक्रोशित हो जाता है वही उन्नति के पति को लैपटॉप की चोरी के मामले मे पुलिस पकड़ लेती है जब उन्नति का पति उस चीज़ का विरोध करता है ।
तभी कंपनी का मालिक कहता है कि ना ही तुम हमारे साथ कोपरेट कर रहे हो ना ही हमारी मदद कर रहे हो वही उन्नति भी अपने पति को फ़ोन करने का प्रयास करती है उस समय उन्नति का पति मुश्किल परस्थितियो मे फसे होने के कारण उन्नति का फ़ोन नहीं उठा पाता।
फिर उन्नति रीत को कहती है कि अगर ध्रुव नहीं आया तो वो हमेशा के लिए मायके रहेगी जिस वजह से उसकी भाभी रीत को टेंशन हो जाती है ।उसके बाद रीत अपने भाई को ढूंढना शुरू करती है।
इस शो मे अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रीत अपने भाई को ढूंढ पाएगी या फिर राघव की बुआ अपनी साजिश मे कामयाब हो जाएगी ? या फिर राघव व रीत के रिश्ते मे कड़वाहट ज्यादा बढ़ जाएगी ?
इस शो मे सबसे खास बात ये होगी कि जाने अनजाने मिले की कहानी दर्शको को अपनी और कितना आकर्षित कर पाती है ?
ऐसी मनोरजक खबरे देखने के लिए विकल्प मीमांसा से जुड़े रहिये।