दिल्ली के ‘राष्ट्रीय स्मृति’ परिसर में बनेगा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक, बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने जताया आभार

दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का स्मारक बनाया जाएगा। केन्द्र सरकार ने यह निर्णय लिया है। इसके लिये सरकार ने दिल्ली के ‘राष्ट्रीय स्मृति’ परिसर (जो राजघाट परिसर का हिस्सा है) में एक स्थल को चिन्हित करने की मंजूरी दी है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सरकार के इस फैसले पर  खुशी जताई है। उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर उनका आभार भी जताया।

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा की।

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने X पर एक पोस्ट में लिखा

, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद और आभार व्यक्त करती हूं। यह निर्णय हमारे लिए अत्यंत मायने रखता है, खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि हमने कभी इसकी मांग नहीं की थी। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए इस अप्रत्याशित लेकिन सौम्य कदम से हम बहुत प्रभावित हैं।”

एक और पोस्ट में उन्होंने कहा, “पिता हमेशा कहते थे कि राज्य सम्मान की मांग नहीं करनी चाहिए, बल्कि उसे दिया जाता है। मैं आभारी हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने मेरे पिता की याद को सम्मानित करने के लिए यह कदम उठाया। इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह अब कहां हैं, लेकिन उनके लिए यह सम्मान मेरे लिए अपार खुशी का कारण है।”

गौरतलब है कि प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति रहे थे और 2020 में उनका निधन हो गया था।