दिल्ली भाजपा सांसदों ने दिल्ली ट्रैफिक समस्या पर नितिन गडकरी से मुलाकात कर नई सड़कें व अंडरपास बनाने के सुझाव दिए

1 जनवरी को नये साल 2025 की शुरूआत में दिल्ली भाजपा के सभी सांसदों ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करके उन्हें राजधानी में ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए चार सुझाव दिए।

इस मौके पर सांसदों ने दिल्ली में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और शहर के विकास के लिए नई सड़कें और अंडरपास बनाने का प्रस्ताव रखा। इस बैठक का उद्देश्य राजधानी में यातायात सुधार और बुनियादी ढांचे को मजबूत करना था।

वही इस बारे में भाजपा सासंद बांसुरी स्वराज ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि , हमने दिल्ली में प्रदूषण और यातायात की समस्या को हल करने के लिए चार महत्वपूर्ण परियोजनाओं का प्रस्ताव नितिन गडकरी को सौंपा। इन परियोजनाओं में सुरंग निर्माण, एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी और नए मार्गों का निर्माण शामिल है, जो दिल्ली के परिवहन नेटवर्क को बेहतर बनाने और शहर में यातायात की भीड़ को कम करने में सहायक होंगे।