पूजा पपनेजा,
नई दिल्ली।
जी टीवी का नया शो ‘जाने अनजाने हम मिले’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। आपको बता दें कि जाने अनजाने हम मिले’ की प्रोड्यूसर और राइटर सोनल कक्कड़ हैं। ये शो इसी साल 11 नवंबर को ज़ी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ है। इस समय मे ये सीरियल टीआरपी की लिस्ट में सबसे आगे चल रहा है।
जाने अनजाने शो की कहानी अट्टे-सट्टे मैरिज की कहानी पर आधारित है। ये टीवी का सबसे अलग शो है, क्योकि इस शो मे आज के समय में शादियों में आने वाली मुश्किलों को दिखाने और समझाने की कोशिश की गई है। शो मे आयुषी खुराना बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी हैं, वहीं भरत अहलावत लीड एक्टर का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं
इस शो मे भरत अहलावत को राघव के नाम से जाना जाता है। राघव एक बिज़नेसमैन है जो कि बहुत जिद्दी है और वही इस शो की लीड एक्टर रीत चौधरी के बारे मे बात करे तो उन्होने रिपोर्टर के रूप मे अपना किरदार निभाया है।
वे आज के जमाने की एक स्वाभिमानी लड़की है। उसके पिता अपनी बेगुनाही साबित नहीं कर पाते इसलिए रीत चौधरी सच की आवाज सभी तक पहुंचाने के लिए वो एक रिपोर्टर बनती है।
इस कहानी मे ये भी दिखाया गया है कि वो अपने भाई से बहुत प्यार करती है उसी के लिए उसकी बीवी के भाई से शादी करने के लिए तैयार हो जाती है।
तो आज की लड़की जो एक अट्टा-सट्टा मैरिज में जाती है और कैसे अपना घर और अपने रिश्तों को संभालती है, ये शो उसी की कहानी है, जिसमें
ड्रामा एक्शन सब दिखाया गया है। शो मे मनोरंजक ड्रामा और आकर्षक कहानी के साथ-साथ ऐसे किरदार हैं, जिनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को नकारा नहीं जा सकता। इस शो मे राघव और रीत का किरदार निभाने वाले भरत अहलावत और आयुषी खुराना जल्द ही एक पसंदीदा जोड़ी बन गए हैं।
शो की कहानी में राघव की बुआ चाहती है कि राघव और रीत कभी एक ना हो इसलिए वह राघव और रीत के रिश्ते मे मुश्किलें पैदा कर रही है जिससे कि इनके रिश्ते मे हमेशा मनमुटाव रहे। इस सीरियल मे आपको राघव और रीत की नोक झोंक भी देखने को मिलती है।
वही अब आप आगे देखेंगे कि रीत के भाई और राघव की बहन के बीच कुछ सही नहीं चल रहा और उन्नति को भड़काने का काम राघव की बुआ कर रही है।
अब इस कहानी मे देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या रीत अपने भाई और भाभी के रिश्ते को बचा पाएगी?
क्या ध्रुव और उन्नति के टूटे रिश्ते के कारण रीत और राघव के रिश्ते मे भी दूरिया आएगी या फिर रीत बुआ की साजिशों पर पानी फेरेगी?
तो मनोरंजन के लिये देखते रहिये जाने अनजाने, हम मिले।