शिमला में बर्फबारी से पर्यटन कारोबार बढ़ने के साथ किसानों, बागवानों को राहत मिलने की उम्मीद

मैदानों से लेकर पहाड़ों तक ठंड का दौर शुरू हो गया है। उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में तापमान में भारी कमी देखी जा रही है, वहीं हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुई बर्फबारी ने पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करना शुरू कर दिया है।

लोग दिल्ली एवं इसके आस-पास से छुट्टियां बिताने और बर्फबारी का मजा लेने के लिये शिमला पहुंचने लगे हैं। क्रिसमस की छुट्टी के साथ ही नये साल का समारोह मनाने के लिये शिमला को एक आदर्श जगह के रूप में जाना जाता है।

मौसम विभाग ने शिमला में आज और कल दो दिन लगातार बर्फबारी का अनुमान जताया है। पहले दिन की बर्फबारी में पर्यटक खूब आनंद लेते नजर आये। यह बर्फबारी जहां एक ओर पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही है, वहीं, इससे लंबे सूखे से किसानों बागवानों को मिलेगी राहत मिलने की उम्मीद है।