हर साल केदारनाथ धाम में दर्शन के लिये देश-विदेश से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। कठिन रास्तों को तय करते हुए कई बार श्रद्धालु बीमार भी हो जाते हैं। ऐसे में अगले सीजन में केदारनाथ धाम की यात्रा करने वालों के लिये अच्छी खबर है।
केदारनाथ धाम में स्वास्थ्य विभाग और विवेकानंद चैरिटेबल ट्रस्ट दो अलग-अलग अस्पताल बना रहे हैं। दोनों ही अस्पतालों में प्राथमिक और आपात चिकित्सा की सुविधांए उपलब्ध कराई जांएगी। साथ ही यहां पैथोलॉजी लैब की सुविधा भी होगी।
इससे केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। धाम में स्वास्थ्य विभाग तीन मंजिला अस्पताल भवन का निर्माण कर रहा है, जिसका कार्य अंतिम चरण में है।
इसमें चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टॉफ के आवास की व्यवस्था करने की योजना भी है। दूसरी तरफ, केदारनाथ में विवेकानंद चैरिटेबल ट्रस्ट भी तीन मंजिला अस्पताल भवन का निर्माण कर रहा है।
इस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे सहित अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। चिकित्सा टीम के प्रभारी कैंप्टन सोवन सिंह बिष्ट ने बताया कि मौसम ने साथ दिया तो 15 जनवरी तक अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा।