भानु पांडेय , हरिद्वार।
युवा, जुझारू और समाज सेवी शिवम शर्मा को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। शिवम को हिंदू रक्षा सेना में बड़ा दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ ही शिवम ने भी दायित्व पर खरा उतरने को कमर कस ली है। शिवम शर्मा पिछले लंबे समय से सामाजिक सरोकारों से सीधे जुड़े हुये हैं। शिवम जरूरतमंदों की सेवा के लगातार आगे आते रहे हैं।
दरअसल, शिवम शर्मा को हिंदू रक्षा सेना के युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने शिवम शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी है। इस संबंध में शिवम शर्मा को आधिकारिक पत्र भी सौंपा गया है। शिवम शर्मा इस दायित्व के मिलने से खुश हैं ।
शिवम शर्मा की खासतौर पर हरिद्वार अपनी खास टीम भी हैं जिसमें युवा वर्ग खासा सक्रिय है। शिवम ने संगठन को मजबूती देने के लिये सीधे तौर आम आदमी को हिंदू रक्षा सेना का हिस्सा बनाने की तैयारी भी कर ली है।
शिवम शर्मा लंबे समय से भाजपा में सक्रिय हैं और भाजपा के विस्तार और जनाधार को मजबूत करने में जुटे हुये हैं।