राजकीय इंटर कॉलेज भेल रानीपुर हरिद्वार में हुआ यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम

भानू पांडे, हरिद्वार।

10 जनवरी को उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार सीपीयू प्रभारी इंस्पेक्टर हितेश कुमार, एसआई पवन नौटियाल, एसआई विनोद चौहान द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज भेल रानीपुर हरिद्वार में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई, एवं भविष्य में इसके पालन के लिये प्रोत्साहित किया गया।

गौरतलब है कि समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।