चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करने के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ चुनावों की तारीख़ों का एलान हो चुका है, आम आदमी पार्टी तैयार है।’’ ‘आप’ संयोजक ने कहा है कि आम आदमी पार्टी हर एक को अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य, बिजली-पानी, रोजगार देने समेत सभी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के संकल्प के साथ जनता के बीच खड़ी है। उन्होंने कहा, मुझे पूरा यकीन है, जनता इस बार अपने बुनियादी मुद्दों पर वोट करेगी और जाति-धर्म आधारित राजनीति को नकार देगी।
राजनीतिक इतिहास में 14 फरवरी तो आम आदमी पार्टी के लिए हमेशा ही अच्छा दिन रहा है- मनीष सिसोदिया
वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक बयान जारी कर कहा कि इन सभी पांच राज्यों में सिर्फ आम आदमी पार्टी ही नहीं, वहां के लोग और वहां के वोटर्स बहुत शिद्दत से इस बात का इंतजार कर रहे थे कि केजरीवाल जी को मौका दें, केजरीवाल जी की राजनीति को मौका दें। आज पंजाब के लोग, उत्तराखंड के लोग, गोवा के लोग और उत्तर प्रदेश के लोग केजरीवाल जी के राजनीति से बहुत प्रभावित हैं। उनके कामकाज से बहुत प्रभावित हैं।
मनीष सिसौदिया ने कहा कि जो यह चुनाव होंगे, आने वाले समय में आम आदमी पार्टी के लिए ही नहीं, बल्कि इन राज्यों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होंगे, क्योंकि वहां के लोगों पर हमें पूरा भरोसा है कि वह काम करने वाली सरकार चुनेंगे। हम पूरी तैयारी के साथ जा रहे हैं। लोग बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों पर वोट करेंगे। आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने के लिए पूरी शिद्दत के साथ तैयारी कर रही थी। पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में हमारे कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं। राजनीतिक इतिहास में 14 फरवरी तो आम आदमी पार्टी के लिए हमेशा ही अच्छा दिन रहा है। जो 3 राज्यों की बात हो रही है, यहां बहुत अच्छे परिणाम आएंगे और इन चारों राज्यों में काम करने वाली सरकार बनेंगी।