अमरोहा में झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ ज़िले भर में स्वास्थ्य विभाग और ज़िला प्रशासन की संयुक्त 17 टीमों ने एक साथ अभियान चला कर कार्रवाई की है। नियम के विरुद्ध चल रहे 15 अवैध क्लीनिक, अस्पताल, दवाखाने, मेडिकल स्टोर और अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किए गए हैं।
इस संबंध में जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए सीएमओ को निर्देशित कर दिया गया है और अभियान जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं जिससे झोला छाप डॉक्टर आम लोगों की सेहत से खिलवाड़ न कर सकें।