संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैश्विक कद की सराहना करते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की आवाज, भारत की आवाज़ बहुत बुलंद और महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर, खासकर ग्लोबल साउथ के लिए एक मजबूत और शक्तिशाली आवाज़ बनकर उभरा है। दुजारिक ने प्रधानमंत्री मोदी की आगामी अमेरिका यात्रा के प्रति भी अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। शिखर सम्मेलन का विषय ‘बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान’ है, जो वैश्विक सहयोग और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।