किसानो को उनके उत्पाद की सुरक्षा के लिए राज्य में मल्टी चैंबर कोल्ड स्टोरेज को बढ़ावा दिया जायेगा । यह बात आज कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कही।
पांडेय ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज में नयी तकनीकों को बढ़ावा दिया जा रहा है इसके तहत सौर ऊर्जा के उत्पादन के लिए सरकार पैंतीस लाख की लागत पर पचास प्रतिशत सहायता अनुदान दे रही है ।
कृषि मंत्री ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज के लिए अनुमति देने के लिए प्रक्रिया को सरल बनाया गया है । इससे पहले कृषि मंत्री ने पटना में आयोजित कार्यक्रम में नये कोल्ड स्टोरेज की स्थापना को लेकर लाभार्थियों के बीच सौर ऊर्जा के उत्पादन के लिए सहायता अनुदान का वितरण किया ।