पटना, 8 अगस्त।
पटना जिलाधिकारी ने बताया गांधी मैदान से लेकर साइंस कॉलेज तक बनने वाले डबल डेकर पुल् को जनवरी 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।
जेपी गंगा पथ पर कृष्ण घाट से ब्रांच आम बनाया जा रहा है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। पटना मेट्रो को भी आम जनता के लिए 2025 में शुरू कर दिया जाएगा । पहले फेज में पाटलिपुत्र बस स्टैंड से लेकर मलाही पकड़ी तक मेट्रो परियोजना शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि गंगा के जलस्तर के बढ़ने की स्थिति पर जिला प्रशासन की नजर है निचले इलाकों में अगर समस्या उत्पन्न होगी तो जिला प्रशासन सहायता के लिए तैयार अभी स्थिति संतुलन में है । जलस्तर जो बढ़ रहा है उसकी निगरानी हो रही है गंगा के जलस्तर में फिर से बढ़ोतरी शुरु हुई है।