दिल्ली के बुराड़ी में पशु सेवा के उपलक्ष्य मे विशाल भंडारे का आयोजन।

पूजा पपनेजा।

दिल्ली के बुराड़ी स्थित संत नगर में पशु सेवा के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बुराड़ी के SHO  अजीत कुमार उपाध्याय, SDM  मणि भूषण मल्होत्रा, बुराड़ी के विधायक संजीव झा, निगम पार्षद गगन चौधरी,  बुराड़ी पुलिस बीट इंचार्ज, एवं हाई कोर्ट क्राइम ब्रांच ऑफिशल शामिल हुए।

अतिथियों ने टीम द्वारा किये जा रहे पशु सेवा कार्यों की सराहना करते हुए दूसरों को भी प्रेरणा लेने का अनुरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने पशु सेवा से जुड़ी युवा टीम को वृक्षारोपन के लिये भी प्रेरित किया।

रविवार 7 जुलाई को संत नगर में इस कार्यक्रम का आयोजन क्षितिज त्रिपाठी एवं विनय सोलंकी द्वारा किया गया। इस मौके पर पशु सेवा से जुड़ी टीम के युवा सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।