Rajasthan News: BJP के कद्दावर नेता किरोड़ी लाल मीणा ने दिया इस्तीफा

राजस्थान में कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है।

सूत्रों के मुताबिक़ उन्होने पिछले दो दिनों में दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ केंद्रीय पदाधिकारियों से मुलाक़ात कर अपना पक्ष रखा था। किरोड़ीलाल मीणा राजस्थान में बीजेपी के कद्दावर नेता है।

वो भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री है। लोकसभा चुनाव में हार के बाद उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर श्रीरामचरितमानस की एक चौपाई लिखी- रघुकुल रीति सदा चलि आई। प्राण जाई पर बचन न जाई।

आपको बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाक़ात कर अपने इस्तीफ़े के पेशकश की थी। लोकसभा चुनावों में हार के बाद से ही उन्होंने सरकारी सुविधाओं का उपयोग करना बंद कर दिया था।

लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने से पहले ही उन्होंने ऐलान कर दिया था कि अगर वह अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में कोई सीट हार जाते हैं तो पद से इस्तीफा दे देंगे। वह दौसा से चुनाव हार गए थे। जिसके बाद ये माना जा रहा था कि वो कभी भी इस्तीफा दे सकते है।