Himachal Pradesh News: श्रीखंड महादेव यात्रा इस वर्ष 14 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगी।

श्रीखंड यात्रा उतर भारत की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव यात्रा इस वर्ष 14 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगी।

कुल्लू के उपायुक्त तोरूल एस रविश की अध्यक्षता में कल एक बैठक आयोजित की गई जिसमें यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में लिए निर्णयों के अनुसार इस बार यात्रामार्ग को 5 सैक्टर में बांटा गया है जिसमें प्रत्येक सैक्टर में बेस कैंप स्थापित होंगे जहां सुरक्षा दल, मैडिकल स्टॉफ टीम, राजस्व विभाग और रैस्क्यू टीमे तैनात रहेगी। यात्रा में पहली बार बचाव दल एस.डी.आर.एफ. की यूनिट को तैनात किया जाएगा।