पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हथियारों का जखीरा बरामद

चाईबासा।

पश्चिमी सिंहभूम जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के एक पुराने डम्प से हथियारों का जखीरा बरामद किया है।

टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु और तुंबाहाका के पास जंगल में यह डंप मिला था। गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने यहां छापामारी की और यहां से भारी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि बरामद किए गए हथियारों में एलएमजी, एसएलआर, राइफल, रिवाल्वर, देसी राइफल, मोर्टार, 9 एमएम पिस्टल, जिंदा कारतूस, नक्सली साहित्य एवं अन्य विस्फोटक भी शामिल है।

इस अभियान में पश्चिमी सिंहभूम पुलिस के अलावा झारखंड जगुआर सीआरपीएफ 174 बटालियन और सीआरपीएफ 197 बटालियन के अधिकारी व जवान शामिल थे।