दिल्ली में मतदाता को वोट डालने के बाद Free में बाइक से घर छोड़ने की व्यवस्था

उषा पाठक

वरिष्ठ पत्रकार।

नयी दिल्ली11 मई 2024 (एजेंसी)।  मतदान सबका अधिकार है और इसका बढ़-चढ़कर प्रयोग करना चाहिये, मगर लोगों में इसका रूझान कम होने लगा है। इसे देखते हुए दिल्ली में अनोखी पहल की गई है। यहां प्रत्येक दिल्ली में प्रत्येक मतदाता को वोट डालने के बाद उन्हें बाइक से मुफ्त में घर तक छोड़ा जाएगा।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने पिछले दिनों पत्रकारों से बातचीत में इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए बाइक टैक्सी कंपनी ‘रैपिडो’ के साथ एक महत्वपूर्ण करार किया गया है। कंपनी के साथ की गई साझेदारी के मुताबिक दिल्ली के सभी पात्र मतदाताओं को मतदान के दिन पोलिंग बूथ से उनके घर तक मुफ्त बाइक सवारी का विकल्प प्रदान किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में 25 मई को सभी सात सीटों पर होने बाले वोटिंग के मद्देनजर मतदाताओं की सुविधा के लिए यह व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही मतदाताओं को यह विकल्प उपलब्ध कराने वाला दिल्ली पहला राज्य बन गया उन्होंने कहा कि दिल्ली के नागरिकों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

उल्लेखनीय है,कि रैपिडो के पास आठ लाख बाइक कैप्टन और 80 लाख सब्स्क्राइबर बेस है। राजधानी दिल्ली के सभी पोलिंग स्टेशन पर बाइक राइडर्स की सुविधा मौजूद रहेगी। मतदान के दिन दिल्ली के मतदाता वोट देने के बाद रैपिडो एप के माध्यम से मुफ्त बाइक राइड की सुविधा का लाभ उठा सकते हैँ। एल. एस.