इटावा, में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी मैनपुरी संसदीय सीट की सांसद डिंपल यादव ने कहा है कि कथित शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से मिली जमानत से इंडिया गठबंधन को बड़ा फायदा मिलेगा।
इटावा मुख्यालय के जिला पंचायत सभागार में इंडिया गठबंधन से जुड़ी हुई महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जी को जो जमानत मिली है वह वाकई में हर्ष की बात है।
आगे आने वाले संसदीय चुनाव के चरणों में इसका अच्छा खासा असर इंडिया गठबंधन को हर हाल में जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि तीन चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, जिनमें समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को खासी कामयाबी मिलने की उम्मीद है।
चौथे चरण में इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को मजबूती जरूर मिलेगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र की 10 साल की और उत्तर प्रदेश की 7 साल की सरकार में देश प्रदेश में कोई भी कार्य नहीं हुआ है इसीलिए भाजपा के सांसद उम्मीदवार पूरी तरह से जनता के बीच से ना केवल गायब हो गए हैं और तो और पोस्टर बैनर से भी उनके फोटो गायब हो चुके हैं।