एयर इंडिया ने सामूहिक छुट्टी पर गए कर्मचारियों में से 25 केबिन क्रू मेम्बर्स को नौकरी से निकाल दिया है। एयर इंडिया का कहना है कि केबिन क्रू मेम्बर्स के काम पर नहीं आने से हजारों यात्रियों को परेशानी हुई है, इस कारण उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है।
इसी के चलते केरल में एयर इंडिया एक्सप्रेस का परिचालन आज फिर बाधित रहा। आज भी कई उड़ानें रद्द कर दी गईं। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द होने से राज्य के यात्रियों पर असर पड़ा है, क्योंकि एयर इंडिया.. खाड़ी देशों के मार्गों के लिए एक प्रमुख ऑपरेटर है।
कई यात्रियों की शिकायत है कि उन्हें अपनी यात्रा की दोबारा योजना बनाने के लिए समय पर जानकारी नहीं मिल रही है. वहीं एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर का कहना है कि पूरी कोशिश की जा रही है कि कैंसिलेशन की स्थिति न आए और इसलिए कैंसिलेशन की जानकारी तभी मिलेगी जब सभी प्रयास विफल हो जाएंगे।
बहरहाल, एयर इंडिया एक्सप्रेस में केबिन क्रू के सामूहिक अवकाश पर जाने से हड़ताल जैसी स्थिति पैदा हो गई है और हजारों यात्री प्रभावित हुए हैं।