बीमा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला

पूर्णिया 8, मई।

राजद नेत्री और पूर्णिया से लोकसभा की प्रत्याशी बीमा भारती ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया है, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार डरे हुए हैं और एक के बाद एक सिर्फ गलत फैसला ले रहे हैं।

बीमा भारती ने कहा कि वे एके-47 हथियार के साथ पकड़े गए अनंत सिंह को पैरोल पर छोड़ रहे हैं ताकि बचे हुए चुनाव को प्रभावित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि मुंगेर में ललन सिंह को जीत दिलाने  के लिए यह सब प्रपंच मुख्यमंत्री कर रहे हैं । तीन चरण के चुनाव में जनता ने उन्हें हराने का काम किया है तो अब अपराधियों का सहारा ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह कैसी सुशासन की सरकार है जो सिर्फ सुशासन का ढोंग करती है।  नीतीश कुमार चुनाव जीतने के लिए इस स्तर तक जा सकते हैं, लेकिन जनता ने इनको सबक सिखा दिया है ।