मीमांसा डेस्क।
भारतीय उद्योगपति एवं बोलैंट इंडस्ट्रीज के फाउंडर श्रीकांत बोला इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इसकी बड़ी वजह उनके ऊपर आने वाली फिल्म है, जिसमें उनका किरदार मशहूर एक्टर राजकुमार राव निभा रहे हैं। यह फिल्म 10 मई 2024 को रिलिज हो रही है, जिसका सिनेप्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है।
इस फिल्म में श्रीकांत बोला का संघर्ष, अपने सपनों को पाने की जिद और दृष्टिबाधित होने के बावजूद मन की आंखों से दुनिया को देखने की अद्भुत क्षमता और उनका आत्मविश्वास सब कुछ, दर्शकों को प्रेरित करने वाला है।
दरअसल, आन्ध्र प्रदेश के सीतापुरम के एक साधारण किसान परिवार में पैदा हुए दृष्टिबाधित श्रीकांत बोला का बचपन संघर्षों से भरा रहा। 10वीं की पढ़ाई के बाद वह विज्ञान पढ़ना चाहते थे, जिसमें कई अड़चनें आईं मगर आखिरकार उनकी जिद की जीत हुई और वह उन्हें विज्ञान पढ़ने की आज्ञा मिल गई।
मुश्किलें यही नहीं रूकी, वह आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहते थे, जहां उन्हें अंधेपन के कारण कोचिंग संस्थान में दाखिला नहीं मिला। काफी कोशिशों के बावजूद उन्होंने एमआईटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में बैचलर की डिग्री हासिल की।
वह यहां पहले इंटरनेशनल दृष्टिबाधित छात्र थे। विदेश में बैहतरीन कैरियर बनाने के अवसर को छोड़कर उन्होंने देश के लिये कुछ करने की ठानी और वर्ष 2012 में बोलांट इंडस्ट्री की शुरूआत की, जिसमें रतन टाटा के द्वारा फंडिंग की गई है। यह कंपनी, पर्यावरण अनुकूल डिस्पोजेबल उत्पाद बनाने जैसे काम से जुड़ी है। बड़ी संख्या में विकलांग लोगों को इस कंपनी में रोजगार मिला है।
उन्होंने 2011 में एक समन्वय केन्द्र की सह स्थापना की, जो विकलांग व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने में जरूरी सहयोग प्रदान करता है। इसके अलावा श्रीकांत देश एवं समाज के लिये कई उल्लेखनीय कार्य भी कर रहे हैं, जिन्हें 3 घंटे की उनकी बायोपिक में दर्शकों को देखने और जानने का अवसर मिलेगा।
श्रीकांत फिल्म का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है। राजकुमार राव श्रीकांत के मुख्य किरदार में हैं, जिनके ट्रेलर रीलिज होते ही प्रसंशकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है। इनके अलावा साउथ में तमिल फिल्मों की बेहतरीन अदाकार ज्योतिका भी अपने दमदार भूमिका में हैं। फिलहाल ट्रेलर काफी कुछ बोलता नजर आ रहा है, अभी और भी प्रतिक्रियाएं मिलनी हैं, क्योंकि पिक्चर अभी बाकी है।