मीमांसा डेस्क।
लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन विभाग की ओर से भरतपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में \’वोट फॉर नेशन\’ थीम को लेकर मानव आकृति बनाकर मतदान का संदेश दिया गया । 8 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने मानव श्रृंखला में भागीदारी निभाकर मतदान के महत्व को बताया ।
मानव श्रृंखला में सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ जैन, संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा सहित स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एनसीसी, स्काउट गाइड, राजीविका से जुड़ी महिलाओं सहित विभिन्न एनजीओ के सदस्य एव अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे । मानव श्रृंखला में वृद्ध महिला पुरुषों के अलावा दिव्यांग मतदाता ने भी हिस्सा लेकर आगामी 19 अप्रैल को सशक्त राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाने के लिए मतदान करने की अपील की ।
इस दौरान कलात्मक रंगोलिया व होर्डिग तथा पोस्टर के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया गया तथा \’ मैं भारत हूं \’ एवं \” सवेरे वोट डारबे जरूर जइयो \” गीत की भी प्रस्तुति दी गई।