मीमांसा डेस्क।
सांसद प्रवेश साहिब सिंह द्वारा अपने लोकसभा क्षेत्र पश्चिमी दिल्ली में “सांसद खेल मेला” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत पहले दिन 5 अलग-अलग स्थानों पर “सांसद खेल मेला” का आयोजन हुआ। मोदी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को “सांसद खेल मेला” के द्वारा एकत्रित किया गया, जिसमें 2000 महिलाओं ने भाग लिया।
महिलाओं को बचपन में खेले हुए खेल खिलाए और सभी को प्राइज में दाल , चावल भी दिये। सांसद ने स्वंय एक कार्यक्रम खेड़ा पार्क, उत्तम नगर में सांसद खेल मेला में प्रतिभाग किया व 2000 महिला शक्ति को संबोधित कर सांसद खेल मेला प्रतियोगिता के तहत विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने वाली महिला शक्ति को राशन की किट (दाल,चावल) दे कर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर सांसद ने सभी को संबोधित कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘खेलो इंडिया’ के माध्यम से सरकार देश में सभी प्रतिभाओं को खेलों की ओर प्रेरित कर रही है।