द्वारका के जीर्णोद्धार के लिये मिली 300 करोड़ की सौगात

मीमांसा डेस्क।

दिल्ली विकास प्राधिकरण DDA द्वारा 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बने स्टार्म वाटर चैनल सेक्टर 2 एवं 5 द्वारका के जीर्णोद्धार, सीवरेज ट्रीटमैंट प्लाट सेक्टर 19 के व सौंदर्यकरण कार्यों का उद्घाटन पश्चिमी दिल्ली सांसद प्रवेश साहिब सिंह , डीडीए के अधिकारियों , क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में हुआ।
पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने बताया कि इन कार्यों से आसपास की जनता को अनगिनत फायदे होने वाले है नजफ़गढ़ ड्रेन के गंदे पानी को सीवरेज ट्रीटमैंट प्लाट के माध्यम से स्वच्छ करके वाटर चैनलों को सुंदर बनाया जाएगा , साथ ही इससे द्वारका में पानी भरने की समस्या भी खत्म हो जाएगी ।

सांसद ने बताया कि यहां बच्चों के लिए खेलने के लिये झुलें, , ग्रीन पार्क , रेस्ट्रोटेंट, योगा सेंटर, साइकिल ट्रैक, 30 सोलर ट्री, सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरा इत्यादि अनेकों सुविधाएँ है , आस पास के हजारों लोग यहां टहलने आया करेंगे जिससे वे सभी स्वस्थ रहेंगे। आने वाले समय में पूरे क्षेत्र में 200 से ज्यादा फाउंटेन , मूर्तियाँ भी लगाई जाएगी। क्षेत्र को ये सब सौगात देने के लिए सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , दिल्ली उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना एवं डी.डी.ए. का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *