चिन्मय दत्ता, चाईबासा, झारखंड
चाईबासा के दर्शन मेला म्यूजियम डेवलपमेंट सोसायटी की प्रमुख उपलब्धि पाठक मंच द्वारा इन्द्रधनुष कार्यक्रम की 818वीं कड़ी के रूप में वसंत पंचमी महोत्सव सह अधूरी कहानी पूरी करो कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिन्दी शिक्षिका सह शोधार्थी अंजना कनौजिया रही। सम्मानित अतिथियों में शीतल सुगन्धिनी बागे और विनीता वर्मा रही। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के उपरांत सरस्वती माता को माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए माँ शारदा की स्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। फिर वर्ष भर में सर्वाधिक उपस्थिति के लिए आराध्या विश्वकर्मा को स्मृति चिन्ह, मेडल और सम्मान पत्र से विभूषित किया गया।
मंच के अध्यक्ष चिन्मय दत्ता ने कहा कि अधूरी कहानी पूरी करने से बच्चों की कल्पना शक्ति बढ़ती है। ऐसे ही पठन अभिरुचि के विकास के लिए भारत में पाठक मंचों की कुल संख्या अब तक 1.30 लाख है।
मुख्य अतिथि अंजना कनौजिया ने कहा कि पाठक मंच की सफलता को देखते हुए इसके प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर होने की शुभकामनाएं व्यक्त करती हूँ। वहीं शीतल सुगन्धिनी बागे ने कहा कि 2004 में स्थापित 20 वर्ष पुरानी चाईबासा के पाठक मंच की सफलता की अप्रतीम विकास की कामना करती हूँ।
डॉक्टर विनीता वर्मा ने कहा कि पाठक मंच में कला, संस्कृति और साहित्य का अनोखा संगम देखने को मिलता है जहां बच्चे मनोरंजन के साथ इस मंच के साथ जुड़े रहना पसंद करते हैं क्योंकि यहां पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें घरेलू वातावरण मिलता है।
कार्यक्रम में मनीष कुमार, ऋषभ कुमार दास, छोटे लाल निषाद, नेहा निषाद, आंचल खत्री का सराहनीय सहयोग रहा। जनश्रुत दत्ता, रितिका दत्ता यश्वी विश्वकर्मा समेत उपस्थित सभी बच्चों को विशेष उपहार दिए गए इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में शामिल अभिभावकों के बीच पुस्तके वितरण की गई।