उषा पाठक
वरिष्ठ पत्रकार।
दांत किसी भी व्यक्ति के लिये मुख्यद्वार की तरह है, जिसका अच्छे स्वास्थ्य के लिये सुरक्षित और मजबूत होना जरूरी है। लेकिन बदलते खान-पान और उचित देखभाल नहीं करने के चलते लोगों में दांतों में खराबी की समस्या तेजी से बढ़ने लगी है। मशहूर दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. त्रिशाला के अनुसार दांतों की समस्याएं महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में अधिक होती है। इसका सबसे बड़ा कारण बड़ी संख्या में पुरूषों द्वारा तंबाकू, बीड़ी और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करना है।
डॉ.त्रिशाला ने यह बात एक इंटरव्यू के दौरान कही। डॉ.त्रिशाला ने कहा कि दांतों की नियमित साफ सफाई से समस्याएं कम होती है और जबड़े भी सुरक्षित रहते है। नीम का दातुन करने से सबसे अधिक फायदा होता है। यह दन्त सफाई की प्राचीन परंपरा है,जो आज भी प्रासंगिक है।
इसके अलावा डॉ.त्रिशाला ने कहा कि आधुनिक युग में दांतों को सीधा एवं कसाब दार बनाने की कई विधियां है। लोग इसका उपयोग भी करने लगे हैं।एल.एस।