अंतरिम बजट किसान, गरीब, एवं महिला सशक्तिकरण को समर्पित बजट है-सुनील कुमार सिंह,सांसद,चतरा

नई दिल्ली। 01 फरवरी 2024। आज गुरूवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने संसद में अंतरिम बजट पेश किया, जिसका स्वागत करते हुये चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि यह बजट किसान, गरीब, एवं महिला सशक्तिकरण को समर्पित बजट है। सांसद ने कहा कि यह बजट गरीबों और मिडिल क्लास के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर जोर देता है. यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ – युवा, गरीब, महिला और किसान को सषक्त करेगा।

उन्होंने आगे अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है. जिसमें 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है। इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब में हैं। बजट में दो महत्वपूर्ण निर्णय किए गए हैं –  रिसर्च और इनोवेशन के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का फंड बनाने की घोषणा और  स्टार्टअप्स को मिलने वाली टैक्स छूट के विस्तार का भी एलान किया गया है। यह बजट पर्यटन के क्षेत्र को नई ऊर्जा देने का काम करेगा। बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए राज्यों को प्रोत्साहन और लंबे समय तक ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा, जिससे पर्यटन क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, जिसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है। आज बजट में आयुष्मान योजना से आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को जोड़ने का महत्त्वपूर्ण फैसला लिया गया, जिससे ये लोग भी मुफ्त इलाज का लाभ ले पायेंगे।

साथ ही, इस बजट में ‘सर्वाइकल कैंसर’ से बचाव के लिए 9 से 14 साल की बच्चियों के टीकाकरण को बढ़ावा देने का अहम फैसला भी लिया गया है। “सूर्योदय योजना” से 1 करोड़ परिवार अपने घरों पर सौर ऊर्जा सिस्टम लगाकर बिजली उत्पन्न कर पाएंगे। उन्हें प्रति माह 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी और इससे उनकी सालाना 15 से 18 हजार रुपये की बचत भी होगी। इस बजट में किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और बड़े निर्णय लिए गए हैं, जिसमें –  नैनो डीएपी का उपयोग, पशुओं के लिए नई योजना, पीएम मत्स्य संपदा योजना का विस्तार और आत्मनिर्भर ऑयल सीड अभियान शामिल हैं. इन योजनाओं से किसानों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होगा।
अंत में सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि यह बजट गरीबी को कम करने, आधारभूत सुविधाओं के सृजन की गति में तेजी लाने तथा एक मजबूत, आत्म विश्वास से परिपूर्ण नवभारत के निर्माण के लिए मोदी की गांरटी का बजट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *