मीमांसा डेस्क।
महात्मा गांधी की जयंती और खादी दिवस पर पश्चिमी दिल्ली के लोकसभा सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने खादी भंडार कनॉट प्लेस से खादी के वस्त्र व कुछ उत्पाद ख़रीद कर आम जनता को सन्देश दिया की खादी की वस्तुएं ही स्वदेशी है और हमें अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी में खादी की वस्तुओ को शामिल करना चाहिए।
सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वावान पर खादी और हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा देने में सारा देश एकजुट हो गया है और मोदी जी के लोकल फार वोकल के मूलमंत्र के साथ आज खादी- फॉर नेशन, फॉर फैशन दोनों रूप में उभर रही है।