मनोज त्रिपाठी, फिरोजाबाद।
26वें यूपी टैलेंट अवार्ड्स 2021″ और “मिस नॉर्थ इंडिया आइकॉन” प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले का आयोजन सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था फ़्रेंड्स प्रतिभा दर्पण के द्वारा किया गया।
इसमें मिस नॉर्थ इंडिया आइकॉन, आइकॉन ऑफ़ यूपी, प्रिन्स -प्रिंसेज ऑफ़ यूपी प्रतियोगिता तीन राउंड में संपन्न हुआ। पहले राउंड में प्रतिभागियों ने मतदान हमारा अधिकार व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश के साथ कैटवाक करते हुए अपना परिचय दिया, दूसरे राउंड में टैलेंट का प्रदर्शन किया जबकि तीसरे राउंड में सवालों के जवाब देकर ख़िताब पाने की होड़ लगी रही।
कैटवाक, नृत्य व संगीत के बीच प्राची यादव मिस नॉर्थ इंडिया आइकॉन, अभिषेक गुप्ता प्रिंस, खुशबू सिंह प्रिंसेज व आइकॉन ऑफ़ यूपी आगरा की शिवानी सिंह के नाम रहा। आइकॉन ऑफ़ यूपी इन सिंगिंग स्वप्निल दीप व आइकॉन ऑफ़ यूपी इन डांस, निखिल चुने गए। कार्यक्रम में युवाओं ने “मतदान हमारा अधिकार ” का संदेश दिया।
इस अवसर पर सांसद डॉ चद्रसेन जादौन व ब्रज सहसंयोजक विवेक अग्रवाल ने भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिभा पर प्रकाश डाला जबकि मतदाता जागरूकता अभियान के स्वीप आ
इकॉन हेमंत अग्रवाल बल्लू ने आगामी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिये जागरूक किया।
उन्हें सांसद डॉ चन्द्रसेन जादौन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सम्मान पत्र व अवार्ड से विभूषित किया। इसके साथ ही संस्थापक अध्यक्ष संजय त्रिपाठी व सांसद डॉ चन्द्रसेन जादौन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नॉर्थ इंडिया आइकॉन के सम्मान से सम्मानित किया।
गौरतलब है कि इस निर्णायक मंडल में फैशन कोरिग्राफर सारा मून, सतीश जैन, आशु मित्तल व इवेंट डायरेक्टर संजय त्रिपाठी शामिल रहे।