आई फ्लू की रोकथाम के लिए नेत्र विशेषज्ञ ने दी सतर्कता की सलाह

इंदिरापुरम, 22 अगस्त 2023 (एजेंसी)

आई फ्लू एक वायरल बीमारी है जो लगभग हर साल बरसात के मौसम में होती है। इस साल भी इसके बहुत मामले सामने आ रहे हैं। इस बारे में एक साक्षात्कार के दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.राजेश रंजन ने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसके लिये उन्होंने कुछ जरूरी टिप्स अपनाने की सलाह दी, जो निम्नलिखित हैं-

  • अपने हाथों से आखों को बार-बार नहीं छुना चाहिए।

  • आई फ्लू से प्रभावित व्यक्ति के तकिये, रुमाल एवं ऐसी अन्य चीजों का इस्तेमाल परिवार के अन्य सदस्यों को नहीं करना चाहिए।

  • जितना सम्भव हो, संक्रमित व्यक्ति से कुछ दूरी बनाकर रखना चाहिए।

  • आंखों को साफ रखने के लिए हमेशा स्वच्छ पानी का उपयोग करना चाहिए।

एक सवाल के जबाव में डॉ. रंजन ने कहा कि आई फ्लू की समस्या औसतन 5 से 7 दिन की होती है। कभी-कभी इसे ठीक होने में दो सप्ताह का समय भी लग जाता है। इसलिये चिंता करने की जरूरत नहीं है।

डॉ. रंजन ने कहा कि इसके लिए कुछ दवा है, जिसे नेत्र रोग चिकित्सकों की सलाह से ही लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है,क्योंकि आंख नाजुक एवं अनमोल है। एल.एस.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *